STF की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की आइस सहित कार सवार 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

Edited By Kalash,Updated: 24 Sep, 2023 09:01 AM

stf arrested 2 drug smugglers in car with ice worth crores

पंजाब सरकार ने राज्य में नशा तस्करों के खिलाफ बनाई स्पेशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) की लुधियाना यूनिट ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 नशा तस्करों को सवा 5 करोड़ की आइस सहित गिरफ्तार किया है

लुधियाना : पंजाब सरकार ने राज्य में नशा तस्करों के खिलाफ बनाई स्पेशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) की लुधियाना यूनिट ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 नशा तस्करों को सवा 5 करोड़ की आइस सहित गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डी.एस.पी. दविन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि लुधियाना रेज के एस.टी.एफ के इंचार्ज हरबंस सिंह रहिल की टीम को मुखबिरर ने सूचना दी धी कि 2 नशा तस्कर सफेद रंग की होंडा सिटी कार में दिल्ली से आइस की बड़ी खेप लेकर लुधियाना में सप्लाई करने आ रहे है।

इंचार्ज हरबंस सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोहारा गेट के पास स्पेशल नाकाबंदी कर दी। इस दौरान सामने से आ रही होंडा सिटी कार को चैकिंग के लिए रोका गया। जब पुलिस ने कार सवार 2 व्यक्तियों को बाहर निकाल कार की ड्राइवर सीट के नीचे तलाशी ली तो वहां पर एक प्लास्टिक का लिफाफा बरामद किया गया जिसमें 513 ग्राम आइस बरामद की गई। पुलिस टीम ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनकी पहचान राकेश कुमार अरोड़ा उर्फ काका (37) पुत्र कशमीरी लाल निवासी मोहल्ला मनजीत नगर टिब्बा रोड हाल निवासी हिमालय लोक सोसाइटी चबरपुर मैहरोली दिल्ली व रोहित यादव (30) पुत्र विक्रम यादव निवासी राजा पार्क रानी बाग मधुबन चौक दिल्ली के रूप में की। दोनों के खिलाफ थाना एस.टी.एफ. मोहाली में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

दिल्ली में रहते नाइजीरियन से लाए थे आइस

एस.टी.एफ. के इंचार्ज हरबंस सिंह रहिल ने बताया कि दोनों नशा तस्कर पिछले कई सालों से आइस व हैरोइन तस्करी कर रहे हैं। दोनों दिल्ली में रहते एक नाइजीरियन से थोक के भाव में आइस खरीदकर लाए थे और लुधियाना में परचून में महंगे दाम पर बेच कर मोटा मुनाफा कमाते हैं। दोनों आरोपी खुद भी नशा करने के आदी हैं । आरोपी राकेश अरोड़ा पर पहले भी हत्या, लूट, चोरी,लड़ाई झगड़े सहित कई संगीन अपराधों के करीब 30 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं जिनमें आरोपी कई मामलों में जमानत पर आया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड दौरान आरोपियों के ग्राहकों बारे पूछताछ की जाएगी जिसका खुलासा एस.टी.एफ. आने वाले दिनों में कर सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!