Edited By Vatika,Updated: 12 Aug, 2024 03:23 PM
चंडीगढ़ के सैक्टर 7 स्थित एक स्कूल में स्थापित केंद्र में सिख उम्मीदवारों के लिए सी.बी.एस.ई.
पंजाब डेस्कः चंडीगढ़ के सैक्टर 7 स्थित एक स्कूल में स्थापित केंद्र में सिख उम्मीदवारों के लिए सी.बी.एस.ई. सहायक सचिव (प्रशासन) की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कड़े उतारने के इस कदम की कड़ी निंदा की।
धामी ने चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर से सी.बी.एस.ई. अधिकारी के प्रशासनिक प्रमुख पद की भर्ती परीक्षा में सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों को चंडीगढ़ से जुड़े इस मामले की पूरी जानकारी लेने के निर्देश दिए गए हैं और रिपोर्ट मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।