Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2021 12:33 PM

टोक्यो ओलम्पिक खेल दौरान पंजाब की अकेली हाकी खिलाडी गुरजीत कौर की तरफ से किये जा रहे शानदार प्रदर्शन को देख कर यूथ
अजनाला (गुरजंट): टोक्यो ओलम्पिक खेल दौरान पंजाब की अकेली हाकी खिलाडी गुरजीत कौर की तरफ से किये जा रहे शानदार प्रदर्शन को देख कर यूथ कांग्रेस पंजाब के जनरल सचिव और ज़िला परिषद अमृतसर के चेयरमैन दिलराज सिंह सरकारिया ने गुरजीत कौर के पैतृक गांव मियादिया कलां में गुरजीत कौर के नाम और आधुनिक सुविधाओं से लैस एक शानदार स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है। इस संबंधित बातचीत करते चेयरमैन सरकारिया ने कहा कि गुरजीत कौर ने हलका राजासांसी अधीन आते गांव मियादिया कलां का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर दिया है और दुनिया भर में बैठे पंजाबियों को इस बेटी पर गर्व है।
हॉकी में करियर बनाने के लिए छोड़ दिया था घर
वहीं बता दें कि अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल में हार से यहां हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर के घरवाले मायूस हैं। अर्जेंटीना ने भारत को 2-1 से हराकर भारतीय टीम के फाइनल खेलने के सपने को तोड़ दिया। गुरजीत कौर के पिता सतनाम सिंह किसान हैं, वे गुरजीत और उनकी बड़ी बहन प्रदीप कौर को साइकिल से स्कूल ले जाते थे, इसके बाद उन्होंने घर से 70 किमी दूर तरन तारन स्थित बोर्डिंग स्कूल में दोनों बहनों को भेजा। यह हॉकी की पुरानी नर्सरी थी। ऐसे में दोनों बहनों ने हॉकी में करियर बनाने के लिए 2006 में घर छोड़ दिया था।