Edited By Kalash,Updated: 09 Jan, 2025 03:31 PM
इसके बाद शोर मचने पर पैलेस के वेटरों ने झपटमार के पीछे भाग कर उसे दबोच लिया और उसकी छित्तर परेड़ की।
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): स्थानीय नेशनल हाईवे पर स्थित मैरिज पैलेस में एक नाबालिग झपटमार बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ से शगुन वाला बैग छीन कर फरार हो गया। इसके बाद शोर मचने पर पैलेस के वेटरों ने झपटमार के पीछे भाग कर उसे दबोच लिया और उसकी छित्तर परेड़ की। वहीं अगर वेटर समय पर झपटमार को काबू न करते तो काफी नुकसान हो जाना था और शादी के रंग में भंग पड़ जाना था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग झपटमार तीन दोस्त सुंदर कपड़े पहनकर बाराती बन मैरिज पैलेस में पहुंचे जहां शादी समारोह चल रहा था। पहले इन तीनों झपटमार साथियों ने खूब खाना खाया और पैसों वाले पर्सों व बैगों पर नजर रखी। इसके बाद एक नाबालिग झपटमार ने बुजुर्ग के हाथ में पकड़ा बैग जिसमें शगुन के लिफाफे थे अचानक छीन लिया और भाग निकला। बुजुर्ग के शोर मचाने पर पैलेस के वेटरों ने उसका पीछा किया और उससे दबोच लिया। इसके बाद शगुन से भरा बैग बुजुर्ग को वापिस किया। इस दौरान उसके दोस्त मौके से फरार हो गए। इस घटना को लेकर इलाके में काफी चर्चा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here