Edited By Vatika,Updated: 29 Jun, 2022 11:30 AM

लोकसभा हलका संगरूर से नए चुने गए सांसद सिमरनजीत सिंह मान की सेहत
पटियालाः लोकसभा हलका संगरूर से नए चुने गए सांसद सिमरनजीत सिंह मान की सेहत बिगड़ने के कारण गत रात राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मान की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
बता दें कि संगरूर उप चुनाव के नतीजे वाले दिन ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उनकी तरफ से कोरोना टैस्ट करवाया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिमरनजीत सिंह मान ने खुद अपने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी थी।