Edited By Vatika,Updated: 21 Feb, 2023 09:43 AM

जिसे आज नगर कौंसिल की बैठक में मंजूर कर लिया गया।
मानसा (जस्सल): दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए मानसा नगर कौंसिल को पत्र लिखा था, जिसे आज नगर कौंसिल की बैठक में मंजूर कर लिया गया।
बलकौर सिंह अग्निशमन विभाग में काम करते थे आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह दमकल विभाग में कार्यरत थे। बता दें कि उन्होंने मानसा नगर कौंसिल को पत्र लिखकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की मांग की थी, जिसे आज मानसा नगर कौंसिल की बैठक में मंजूर कर लिया गया। वहीं मानसा नगर कौंसिल के ई.ओ. तरुण कुमार ने बताया कि आज मानसा नगर कौंसिल की बैठक हुई, जिसमें दमकल विभाग में चालक के पद पर तैनात बलकौर सिंह ने सेवानिवृत्ति का मांग पत्र दिया, जिसे कौंसिल ने स्वीकार कर लिया है।
गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से उनके माता-पिता लगातार सरकार से अपने बेटे के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें न्याय की कोई किरण नजर नहीं आ रही है। मूसेवाला की मौत के बाद उसके माता-पिता बहुत टूट गए हैं और अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए कुछ कदम उठा रहे हैं।