Edited By Urmila,Updated: 07 May, 2025 04:25 PM

पिछले तीन वर्षों से गुरदासपुर में अपनी बूआ के साथ रह रहा 13 वर्षीय प्रीत 26 अप्रैल को रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया।
गुरदासपुर (विनोद): पिछले तीन वर्षों से गुरदासपुर में अपनी बूआ के साथ रह रहा 13 वर्षीय प्रीत 26 अप्रैल को रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया, लेकिन आज तक उसका पता नहीं चल पाया है। प्रीत की मां की मौत के बाद उसके पिता की टांग भी कट गई थी, जिसके कारण वह उसे पढ़ाने में असमर्थ हो गए और उसे अपनी बहन के पास गुरदासपुर भेज दिया, जहां वह सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ रहा था।
प्रीत की बूआ तथा फूफा ने बताया कि प्रीत बहुत शरारती था, जिसके कारण उसे अक्सर स्कूल में डांट पड़ती थी। 25 अप्रैल को प्रीत जब स्कूल से घर आया तो उसके पास उसका स्कूल बैग नहीं था। जब प्रीत से बैग के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह उसके दोस्त के घर पर छूट गया था। अगले दिन 26 अप्रैल को वह सुबह 7 बजे घर से निकला और उसके बाद वापस नहीं लौटा। इस संबंध में सिटी गुरदासपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।
लड़के की बूआ तथा फूफा ने उन्हें बताया कि प्रीत की मां की मृत्यु हो चुकी है और उसका पिता भी विकलांग हो गया है, जिसके कारण बच्चे को पढ़ाई के लिए तलवाड़ा से गुरदासपुर भेजा गया था। ताकि वह पढ़ लिख कर अपने बुजुर्ग पिता के लिए सहारा बनेगा। उन्होने बताया कि 26 अप्रैल के बाद से प्रीत का आज तक कुछ भी पता नही चला जबकि उन्होंने उसकी तालाश हर जगह की। वह पुलिस के अनुसार प्रीत के लापता होने संबंधी शिकायत उन्हें मिली हुई है तथा वह इस मामले में हर तरह से जांच कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here