Edited By Vatika,Updated: 25 Jul, 2022 02:56 PM

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू के एनकाउंटर के
अमृतसर: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू के एनकाउंटर के बाद अब गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी शार्प शूटर मनदीप तूफान और मनी रईयां ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करके खुद को नशा तस्करों से अलग किया है।

गैंगस्टर तूफान और मनी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, " वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह, मीडिया जनता की तीसरी आंख और तीसरा कान है, जो भी मीडिया हमारे बारे में खबरें चला रहा है, वह पूरी तरह से झूठ है, मैंने आज तक कभी किसी की झूठ नहीं खाईं और नशा करना और बेचना बहुत दूर की बात हैं। 4 पैसों के कारण मैं किसी मां का बेटा नशे पर नहीं ला सकता। मीडिया गलत खबर ना चलाएं और अपनी भूमिका ठीक ढंग से निभाएं।

गौरतलब है कि शार्प शूटर मंदीप तूफान और मनी रईया दोनों गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी दोस्त हैं और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी इनका नाम सामने आ चुका है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए संदीप काहलों के घर भी ये दोनों रुके थे। यहां से आरोपियों ने अमृतसर के घोड़ों के व्यापारी सतबीर को फार्च्यूनर में हथियार देकर बठिंडा मूसेवाला की हत्या करने के लिए भेजा था। फिलहाल पुलिस की तरफ से दोनों गैंगस्टरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।