खालिस्तानी स्टेजों पर अपने दाहिने हाथ की उपस्थिति बारे बताएं कैप्टन: सुखबीर बादल

Edited By Vatika,Updated: 31 Jul, 2020 11:38 AM

show your right hand presence on khalistani stages sukhbir badal

मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह के बयान पर शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पहले आप अपने दाहिने

चंडीगढ़ (अश्वनी): मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह के बयान पर शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पहले आप अपने दाहिने हाथ रमनजीत सिंह सिक्की को चब्बा में तथाकथित सरबत खालसा में भेजते हो। अब देश की एकता तथा अखंडता को खतरे की बातें करने की ड्रामेबाजी करना शुरू कर देते हो। पंजाब के लोग खासतौर से सिखों ने आपको दोगले नकली राष्ट्रवाद तथा पाखंडी खेल खेलते देखा है।

सुखबीर ने कहा कि यह एक दुखद विडंबना थी कि कै. अमरेंद्र राज्य के लोगों के बारे में ‘भारत विरोधी’ ताकतें कह रहे हैं वो भी उस समय जब पूरा देश भारत और चीन की सीमाओं के खिलाफ राष्ट्रीय सीमाओं पर डटकर खड़े योद्धाओं के बलिदान को सलाम कर रहा है। यहां एक प्रैस बयान में शिअद अध्यक्ष ने कहा कि एस.एफ.जे. जैसी जत्थेबंदियों के खिलाफ अमरेंद्र सिंह बहादुरी दिखा रहे हैं जबकि इतिहास गवाह है कि ऐसी सभी जत्थेबंदियों के होने का मूल कारण कांग्रेस ही है।  सुखबीर ने कहा कि इस कौम को आप चतुराई से भारत विरोधी कहकर बदनाम करना चाहते हो, क्योंकि वे शिरोमणि अकाली दल का समर्थन कर रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!