Edited By VANSH Sharma,Updated: 30 Jan, 2025 11:13 PM
![shopkeeper was selling goods of death under the guise of cold drink](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_23_13_121070022patialashop-ll.jpg)
जिसके बाद पंजाब पुलिस लगातार व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है
पटियाला : पंजाब में चाइना डोर की कालाबाजारी सख्त पाबंदियों के बावजूद रुकने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि चाइना डोर की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल भी हो चुके हैं, जिसके बाद पंजाब पुलिस लगातार व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी कई लोग पैसों के लालच में इस खतरनाक डोर को बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसा ही मामला पटियाला से सामने आया है, जहां पोलो ग्राउंड स्थित एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर चाइना डोर बेची जा रही थी। इस मामले की सूचना मिलने पर थाना नंबर 2 की पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर 20 बैग खतरनाक चाइना डोर बरामद की।
उक्त दुकानदार की पहचान अमनजोत निवासी तोपखाना मोड़, पटियाला के रूप में हुई है, जो अपनी कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर चाइना डोर बेच रहा था। पुलिस ने उससे 20 गट्टूओ के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।