Edited By Vatika,Updated: 04 Jan, 2025 01:38 PM
पंजाब के लोगों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
चंडीगढ़: पंजाब के लोगों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, केंद्रीय भूजल बोर्ड की सालाना रिपोर्ट ने पंजाब के लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस चौंकाने वाली सैंपलों के मुताबिक, पंजाब के 30 फीसदी पानी के नमूनों में यूरेनियम की मात्रा अधिक पाई गई है। जानकारी के मुताबिक, मालवा क्षेत्र में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, बाबा फरीद सेंटर फॉर स्पेशल चिल्ड्रन, फरीदकोट और जर्मनी की माइक्रोट्रेस मिनरल लैब द्वारा भी यूरेनीयम की जांच की जा चुकी है।
इन सभी की रिपोर्ट के मुताबिक पानी के साथ-साथ खाने-पीने की चीजों में भी यूरेनियम की मात्रा मापदंडों से कहीं ज्यादा है। इसके कारण मालवा क्षेत्र के लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। बच्चों में विकलांगता तथा बालों का सफेद होना तथा लम्बाई भी नहीं बढ़ रही। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पानी में यूरिनयम की मात्रै 15 पार्ट्स प्रति बिलियन (पी.पी.बी.) को सुरक्षित माना है, लेकिन बठिंडा के 22 गांवों के पानी में यूरेनियम की मात्रा (माइक्रोग्राम प्रति लीटर) इससे कई गुणा अधिक पाई गई है।
खाने-पीने में यूरेनियम
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई ने बठिंडा जिले के 4 गांवों करमगढ़ सतरां ढिलवां, ज्ञाना और घुद्दा के पानी में यूरेनियम होने का खुलासा किया है। इन गांवों के लोग 5 गुणा ज्यादा यूरेनियम वाला पानी पी रहे हैं। दूध, दाल और सब्जियों जैसी खाने-पीने की चीजों में भी यूरेनियम की मात्रा पाई गई है।
वैज्ञानिक करेंगे जांच
अब वैज्ञानिकों की 6 सदस्यीय कमेटी इसकी जांच करेगी. इसे लेकर बठिंडा स्थित पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने देश के शीर्ष संस्थानों के साथ सांझी बातचीत की है। यह समिति पानी में भारी धातुओं और यूरेनियम की मौजूदगी का समाधान करने का प्रयास करेगी।