Edited By Kamini,Updated: 06 Jan, 2025 02:29 PM
पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है, जिसके चलते लोगों ईनाम देने की बात कही गई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है, जिसके चलते लोगों ईनाम देने की बात कही गई है। पंजाब सरकार पतंग उड़ाने के लिए चाइना डोर के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। बसंत पंचमी पर पतंग उड़ाते समय चाइना डोर और सिंथेटिक डोर से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पंजाब सरकार बेहद सतर्क हो गई है। वहीं पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पुलिस प्रशासन भी चाइना डोर बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है।
इसके साथ ही पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चाइना डोर विक्रेताओं के बारे में जानकारी देने वालों को ईनाम देने का फैसला किया है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन डॉ. आदर्शपाल विग ने कहा कि पंजाब में चाइनीज डोर बेचने वालों और खरीदने वालों के बारे में जानकारी देने वालों को 25,000 रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा और जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पतंग उड़ाते समय चाइना डोर के इस्तेमाल से कई खतरनाक दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे लोगों की जान चली जाती है। इसलिए चाइना डोर का प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाइना डोर बेचने और इस्तेमाल करने वालों पर 10 हजार रुपये से 15 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। आपको बता दें कि, पंजाब में चाइना डोर या सिंथेटिक सामग्री से बनी डोर से पतंग उड़ाने के दौरान कई बार हादसों में लोगों की जान जा चुकी है। इसीलिए सरकार ने इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here