शिवसेना पंजाब प्रधान को बम से उड़ाने की धमकी-"तुझे कोई नहीं बचा सकता.."

Edited By Vatika,Updated: 03 Mar, 2023 10:01 AM

shiv sena threatens to blow up punjab chief

सुबह 11: 23, 11:14 और 11:36 बजे व्हाट्सएप कॉल आई।

पटियाला (राजेश पंजौला) : शिव सेना बाल ठाकरे शिंदे ग्रुप पंजाब प्रमुख हरीश सिंगला को विदेशी नंबरों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके तहत आज भी उनके मोबाइल नंबर 9316303473 पर विदेशी नंबरों से व्हाट्सप्प कॉन्फ्रैंस कॉल के जरिए सुबह 11: 23, 11:14 और 11:36 बजे व्हाट्सएप कॉल आई।

shiv sena punjab president harish singla threatened

कॉलर खालिस्तानी आतंकवादियों ने हरीश सिंगला को धमकी देते हुए कहा कि जिस तरह सुधीर सुरी, इंदिरा गांधी, जनरल वैधय, बेअंत सिंह को खालिस्तान और आतंकवाद का विरोध करने के लिए मारा गया था, उसी तरह हरीश सिंगला व उनके परिवार को गनमैनौ सहित बम से उड़ा देंगे।

कॉलर का कहना था कि ‘हरीश सिंगला अब तेरी बारी है तुझे कोई नहीं बचा सकता’, हरीश सिंगला ने इसकी जानकारी व लिखित शिकायत सबंधित थाना कोतवाली, एसएसपी पटियाला, आईजी पटियाला, डी.जी.पी. पंजाब और मुख्यमंत्री पंजाब तक सभी अधिकारियों को दे दी है।

 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!