Edited By Kalash,Updated: 22 Dec, 2024 04:53 PM
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की 23 दिसंबर को बुलाई गई अंतरिंग कमेटी की आपात बैठक रद्द कर दी गई है।
अमृतसर/जैतो (रघुनंदन पराशर): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की 23 दिसंबर को बुलाई गई अंतरिंग कमेटी की आपात बैठक रद्द कर दी गई है। इस मीटिंग में कोई बड़ा फैसला लिए जाने की चर्चा थी।
शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जरूरी मामले पर विचार करने के लिए ये आपात बैठक बुलाई गई थी पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की व्यस्तता के कारण यह बैठक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सूचना अंतरिंग कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को भेजी जा रही है।
बता दें कि इससे पिछली मीटिंग में ज्ञानी हरप्रीत सिंह से तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार का चार्ज वापस ले लिया गया था। उन पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था और कमेटी को 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था। इस जांच के दौरान उनसे चार्ज वापिस ले लिया गया था। इस मीटिंग में कोई बड़ा फैसला लिए जाने की चर्चा थी पर एक दिन पहले मीटिंग रद्द कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here