Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Jul, 2025 05:06 PM

थाना जीरा सिटी की पुलिस ने टिब्बा बस्ती में एक युवती के साथ जबरदस्ती से दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत शिकायतकर्ता युवती के बयान पर मामला दर्ज किया है।
जीरा (गुरमेल सेखवां): थाना जीरा सिटी की पुलिस ने टिब्बा बस्ती में एक युवती के साथ जबरदस्ती से दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत शिकायतकर्ता युवती के बयान पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना जीरा सिटी की एस.आई. गीता ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता युवती निवासी टिब्बा बस्ती जीरा ने बताया कि वह बीती 5 जुलाई को सुबह 11 बजे अपने घर के बाहर खड़ी होकर कपड़े सुखा रही थी तो लखा पुत्र बाज सिंह वासी टिब्बा बस्ती उसे अपने घर के कमरे में जबरदस्ती से ले गया और उसने उसके साथ धक्के के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद वह वहां से फरार हो गया। मामले की जांच कर रही गीता ने बताया कि पुलिस ने युवती के बयान पर लखा पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
पीड़िता, जो टिब्बा बस्ती की ही रहने वाली है, अपने घर के बाहर खड़े होकर कपड़े सुखा रही थी। उसी दौरान उसी मोहल्ले का युवक लखा पुत्र बाज सिंह, जो टिब्बा बस्ती का ही निवासी है, मौके पर पहुंचा। युवती के अनुसार, आरोपी लखा ने जबरन उसे पकड़कर अपने घर के कमरे में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती से दुष्कर्म किया। घटना के तुरंत बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद थाना जीरा सिटी में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी लखा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।