Edited By Vatika,Updated: 10 Feb, 2023 02:51 PM

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बठिंडाः पंजाब के बठिंडा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, चलती स्कूल वैन से एक बच्ची सड़क पर गिर गई। गनीम यह रही कि जानी नुक्सान से बचान रहा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
घटना गांव कोठा गुरु की है की, जहां एक प्राईवेट स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। वैन में 10 से ज्यादा बच्चे सवार थे, इसी बीच वैन का दरवाजा खुला तो बच्ची सड़क पर गिर गई, जिसका पता ड्राईवर को नहीं चला। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गिरने के बाद कैसे बच्ची खुद उठी और वैन के पीछे भागने लगी।

वहीं वैन में बैठे बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया तो ड्राईवरो को पता चला और उसने वैन को रोक दिया। इस घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है, उनका कहना है कि वैन में करीब 7-8 बच्चे बैठ सकते है जबकि ड्राईवर 10 से ज्यादा बच्चे बिठाकर ले जा रहा था। उनका कहना है कि ड्राईवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, स्कूल प्रबंधकों को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए।