School Closed: शहर में देखते-देखते बंद कर दिए स्कूल, बिजली सप्लाई भी ठप्प, जानें वजह
Edited By Vatika,Updated: 18 Jul, 2025 12:04 PM

पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां स्कूल बंद कर दिए गए।
जालंधर (सोनू): जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। जालंधर ग्रामीण के आदमपुर में देर रात HP गैस टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से गैस लीक होने लगी, जिसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। यह हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक टैंकर से गैस लीक होती रही।

इलाके के लोगों ने दमकल विभाग के साथ मिलकर गैस की समस्या को रोकने का प्रयास किए। गैस रिसाव से होने वाले किसी बड़े हादसे को रोकने के लिए क्षेत्र के सभी स्कूल, रेलवे लाइनें और बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई। बठिंडा से दूसरा टैंकर मंगवाकर उसमें गैस भरवाने के बाद ही सभी सेवाएं बहाल हो पाएंगी।