Edited By Vatika,Updated: 15 Nov, 2023 09:59 AM

जिला शिक्षा अधिकारी ने सरकारी और एडिड स्कूलों को शेड्यूल भेज दिया है।
चंडीगढ़: शहर के 114 सरकारी स्कूलों में एंट्री लेवल क्लास में दाखिले के लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने कॉमन एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सरकारी और एडिड स्कूलों को शेड्यूल भेज दिया है।
स्कूल वैबसाइट और नोटिस बोर्ड पर सीटों की डिटेल, उम्र, फीस, स्ट्रक्चर, एडमिशन क्राइटेरिया, जरूरी डॉक्यूमैंट्स, ड्रॉ की डेट आदि की जानकारी 6 दिसंबर से पहले अपलोड की जाएगी। 7 से 20 दिसंबर के बीच फॉम लेकर जमा कराना होगा।
फॉम को स्कूल की वैबसाइट पर डाउनलोड किया जा सकता है। अभिभावकों को फार्म उस स्कूल में जमा कराना होगा, जहां दिखाला लेना है। 16 जनवरी को स्कूल एलिजिबल कैंडीडेट्स की लिस्ट वैबसाइट और नोटिस बोर्ड पर डिस्पले करेंगे। 2 फरवरी को चयनित कैंडिडेट्स और वेटिंग लिस्ट डिस्पले की जाएगी।