Edited By Kamini,Updated: 21 Aug, 2025 07:33 PM

पंजाब के एक गांव में पंचायत चुनाव के नतीजों में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला।
पटियाला : पंजाब के एक गांव में पंचायत चुनाव के नतीजों में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। चुनाव के नतीजे के 10 महीने बाद अब सरपंच बदल गया है। पहले एक उम्मीदवार 2 वोटों से चुनाव हार गया। फिर अदालत के आदेश पर दोबारा मतगणना हुई और वोट बराबर रहे। अंत में, मतपत्र से सरपंच का चुनाव हुआ, जिसमें पहले 2 वोटों से हारने वाला उम्मीदवार जीत गया।
ये मामला पटियाला के उस्मानपुर गांव से सामने आया है। गांव में पिछले साल पंचायत चुनाव में लखविंदर सिंह 2 वोटों से जीते थे। इन चुनावों में 27 वोट रद्द कर दिए गए थे। इस मामले में लखविंदर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। 10 महीने तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने दोबारा मतगणना का आदेश दिया।
गत दिन बुधवार को जब दोबारा मतगणना हुई, तो लखविंदर और गुरजंत दोनों को 240-240 वोट मिले। गिनती बराबर होने पर ये फैसला लिया गया कि अब गांव के सरपंच का चुनाव पर्ची से होगा। इसलिए गांव के गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह को बुलाया गया और उनके द्वारा निकाली गई पर्ची के आधार पर लखविंदर सिंह विजेता घोषित हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here