Edited By Vatika,Updated: 30 Sep, 2023 03:30 PM

जिसमें बताया जा रहा है कि सहज अरोड़ा नहीं रहा, जो कि फर्जी है।
जालंधरः विवादों में घिरे मशहूर Kulhad Pizza Couple को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि सहज अरोड़ा नहीं रहा, जो कि फर्जी है।
कुछ मिनट पहले सहज अरोड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर इस खबर को फर्जी बताया है। पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा, Fake News, साथ ही मीडिया से गुजारिश की है कि पुरानी इंटरव्यू को एडिट करके ना चलाया जाए और पब्लिक से अपील की है कि इन अफवाहों पर यकीन ना करें। आपको बता दें कि वायरल हो रहे फेक वीडियो में यह तक कहा जा रहा है कि कुल्हड़ पिज्जा के सहज अरोड़ा के अंतिम संस्कार के समय गुरप्रीत कौर फूट-फूट कर रोई, जो कि फर्जी है।
बता दें कि उक्त कपल अपनी आपत्तिजनक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है। गत दिवस इस पूरे मामले में ACP का बयान सामने आया था, जिसमें उनका कहना था कि इस मामले में 2 लड़कियों को गिरफ्तर किया जा चुका है। हालांकि टेक्निकल तौर पर कुछ रिपोर्टर्स अभी आनी बाकी है और लगातार इस मामले में जांच की जा रही है।