Edited By Urmila,Updated: 04 Aug, 2025 02:25 PM

जीरा के गांव बोतियां वाला की रहने वाली 17 साल की लड़की मेनबीर कौर ढिल्लों की कनाडा में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है।
जीरा (राजेश ढंड) : जीरा के गांव बोतियां वाला की रहने वाली 17 साल की लड़की मेनबीर कौर ढिल्लों की कनाडा में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। इस दुखद खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मेनबीर कौर साल 2023 के मार्च महीने में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कनाडा गई थी और वहां के ब्राम्पटन शहर में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
मृतक लड़की के पिता सरताज सिंह ढिल्लों ने बताया कि उनकी बेटी मेनबीर कौर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्क परमिट के लिए आवेदन करने की तैयारी में थी, ताकि वह कमाई करके अपने और अपने माता-पिता के सपनों को पूरा कर सके। लेकिन, नियति को कुछ और ही मंजूर था और एक सड़क हादसे में उनकी बेटी की जान चली गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि मेनबीर कौर का अंतिम संस्कार आज, 4 अगस्त को ब्राम्पटन शहर में किया जाएगा।
इस दुख की घड़ी में, जीरा हलके के विधायक नरेश कटारिया, 'आप' नेता बलराज सिंह बोतियां वाला, भाजपा नेता अवतार सिंह जीरा, विशाल सूद (शहरी मंडल अध्यक्ष भाजपा, जीरा) और जसविंदर सिंह (शहीद मंडल अध्यक्ष भाजपा, ग्रामीण जीरा) सहित कई नेताओं ने परिवार के साथ दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस मुश्किल समय में परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here