Edited By Urmila,Updated: 03 May, 2023 03:12 PM

एक बार फिर साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।
अमृतसर (गुरिंदर सागर): एक बार फिर साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन ही पंजाब के किसी न किसी कोने में बेअदबी की घटना सुनने को मिलती है जिस कारण नानक नाम लेवां सिख संगत को बहुत दुख पहुंचता है। ताजा मामला अमृतसर के गढ़वाली गांव का है, जहां एक व्यक्ति ने साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अपने घर में स्वरूप रखा हुआ था और साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़े हुए हैं। जब इस संबंधी श्री गुरु ग्रंथ साहिब सतकार कमेटी के नेता बलबीर सिंह मुच्छल को इस बात की जानकारी मिली तो वह साथी सिंहों के साथ यहां पहुंच कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप नजदीक गुरुद्वारा साहिब में पहुंचाए। और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के लिए चाटीविंड थाना पुलिस को दर्खास्त दी। करीब चार दिनबाद बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों पर किसी तरीके से कोई कार्रवाई न की गई।
मजबूरन फिर अलग-अलग सिख संगठन इकट्ठे होकर अमृतसर देहाती एस.एस.पी. को मिलने पहुंचे। इस दौरान अलग-अलग सिख जत्थेबंदियों के नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि पुलिस द्वारा उन्हें भरोसा दिया गया था कि 2 दिनों के अंदर आरोपी बाज सिंह के ऊपर मामला दर्ज किया जाएगा परंतु 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी मामला दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अगर आज भी पुलिस द्वारा कार्रवाई न की गई तो फिर मजबूरन वह अलग-अलग जत्थेबंदियों का इकट्ठ बुलाकर अमृतसर देहाती के कार्यालय के बाहर बैठकर रोष प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी अमृतसर देहाती पुलिस की होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here