Edited By Mohit,Updated: 25 Dec, 2020 06:47 PM

कांग्रेस नेता मेजर सिंह ने आर.टी.आई. एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर..........
जालंधरः कांग्रेस नेता मेजर सिंह ने आर.टी.आई. एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने सिमरनजीत सिंह पर हत्या के प्रयास की धारा और आर्म्स एक्ट लगाने की मांग की है। उनकी शिकायत है कि सिमरनजीत के एक साथी ने उन पर पिस्तौल तानी और उन्हें जान से मारने का प्रयास किया।
उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि सिमरजीत सिंह के अज्ञात साथी की पहचान करवा उसे भी गिरफ्तार किया जाए और सिमरनजीत सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है, इसलिए दोनों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मेजर सिंह ने इस मामले में अदालत में याचिका लगाई है।