किसान आंदोलन के लिए मदद के नाम पर गुज्जर के डेरे में घुसकर लूटा सोना व नकदी

Edited By Mohit,Updated: 11 Jan, 2021 04:07 PM

robbery in malot

गत दिवस अपरा से लोहगढ़ रोड पर स्थित एक गुजर परिवार के डेरे में दिन-दिहाड़े किसानी आंदोलन..............

अपरा (स.ह.): गत दिवस अपरा से लोहगढ़ रोड पर स्थित एक गुजर परिवार के डेरे में दिन-दिहाड़े किसानी आंदोलन के नाम मदद एकत्र करने के नाम पर तेजधार हथियारों से लैस अज्ञात लुटेरे दाखिल हो गए व आधा तोला सोने की बालियां व 10 हजार रुपए की नकदी लूटकर रफूचक्कर हो गए।

घटना के संबंध में परिवार के सदस्यों माहिया, उसकी पत्नी शामी व उनकी बहू जूना ने बताया कि गत दिन लगभग 11 बजे वे सभी घर में मौजूद थे। इस दौरान टवेरा गाड़ी में तेजधार हथियारों से लैस होकर आए अज्ञात लुटेरे (निहंगों के बाणे में) घर में दाखिल हुए और घर के गेट को अंदर से कुंडी लगा दी। माहिया ने बताया उनमें से 2 लुटेरों ने चेहरे ढके हुए थे। उन्होंने कहा कि वे दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के लिए मदद एकत्र कर रहे हैं, तो मैंने पहले उनको पानी पिलाया। उन्हाेंने कहा कि आप भी हमें किसानी भाइयों के आंदोलन के लिए 5 हजार रुपए की मदद दें।

उसके मना करने पर फिर वे 2 हजार रुपए की मांग करने लगे तो मैंने अलमारी से निकालकर उनको 1100 रुपए दे दिए। इस दौरान ही उन्होंने तेजधार हथियार निकालकर हमको कमरे में बिठा दिया। उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया और जिस अलमारी से 1100 रुपए निकालकर दिए थे, उसी अलमारी में पड़े 9 हजार रुपए भी निकाल लिए। उन्होंने बहू जूना के कानों में पहनी आधा तोला सोने की बालियां भी तेजधार हथियारों की नोक पर छीन ली। माहिया ने बताया कि जाते समय अज्ञात लुटेरे कहने लगे कि वे 12 बजे वापस आकर उनका सामान वापस कर देंगे। जाते समय वे गेट को बाहर से कुंडी लगाकर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए व जाते समय उसका फोन दीवार के ऊपर से घर के आगन में फैंक दिया। मैंने दीवार पर चढ़कर बाहर से गेट खोला व अपरा पहुंचकर गण्यमान्यों को साथ लेकर घटना के संबंध में पुलिस चौकी अपरा को सूचित किया। अपरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!