Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 May, 2023 08:10 PM

खन्ना पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी।
रायकोट (भल्ला): खन्ना पुलिस के हाथ उस समय बड़ी कामयाबी लगी, जब एक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया गया। एस.एच.ओ. थाना सदर रायकोट हरदीप सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ चोरी और लूटपाट की वारदातें करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 4 मोटरसाइकिल, 1 एक्टिवा, 1 एयरगन, 7 मोबाइल फोन और 500 रुपए नकद सहित बरामद किए हैं।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गिरोह के खिलाफ शिकंजा कसा है। गिरफ्तार आरोपियों में गुरचरण सिंह उर्फ चतरा पुत्र निहाल सिंह निवासी ग्राम लितरां थाना सदर रायकोट, बलविंदर सिंह उर्फ निका पुत्र लाला सिंह, गुरकीरत सिंह उर्फ हाथी पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी खुड्डी कलां जिला बरनाला, स्वर्ण सिंह उर्फ निक्का पुत्र कुलदीप सिंह निवासी राजोआना थाना सुधार, हरनेक सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी खंडूर थाना जोधां और गुरदीप सिंह पुत्र चमकौर सिंह निवासी पखोवाल के रूप में हुई है, जोकि लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उक्त आरोपियों को गांव कलसियां के समीप सेम नाले से गिरफ्तार किया है। कड़ी पूछताछ के बाद उक्त आरोपियों के पास से उक्त सामान बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति नशे के आदी हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि वे पहले भी अलग-अलग जगहों पर लूटपाट और चोरी की 13 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।