जालंधर के ये रास्ते हो सकते हैं बंद! जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Edited By Urmila,Updated: 14 Mar, 2025 11:13 AM

roads of jalandhar may be closed

सतलुज दरिया के पानी को पाइपों के माध्यम से जालंधर तक लाकर और उसे पीने योग्य बनाकर घरों में सप्लाई करने वाले सरफेस वाटर प्रोजैक्ट पर अब तेज गति से काम शुरू होने जा रहा है।

जालंधर (खुराना): सतलुज दरिया के पानी को पाइपों के माध्यम से जालंधर तक लाकर और उसे पीने योग्य बनाकर घरों में सप्लाई करने वाले सरफेस वाटर प्रोजैक्ट पर अब तेज गति से काम शुरू होने जा रहा है। कंपनी प्रतिनिधियों संग आज मेयर वनीत धीर ने एक बैठक की जिस दौरान कंपनी को डैडलाइन जारी की गई कि 10 दिन के भीतर सड़कों को खोदने का काम शुरू कर दिया जाए और अगले 100 दिन यानी 30 जून तक पाइप डालने का काम पूरा कर लिया जाए।

मेयर की डैडलाइन के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस प्रोजैक्ट के तहत पाइप डालने के लिए शहर की कई मेन सड़कों को खोद दिया जाएगा। इससे साफ है कि यह प्रोजैक्ट आने वाले कुछ महीनों के लिए शहर के लिए सिरदर्दी बना रहेगा परंतु इतना जरूर है कि अगर कंपनी ने तेज गति से काम किया तो प्रोजैक्ट का काम जल्द खत्म भी हो सकता है ।

गौरतलब है कि यह प्रोजैक्ट कुल 808 करोड़ रुपए का था जिसमें से एल. एंड .टी कंपनी ने 465 करोड़ रुपए से जहां पाइप डालने थे, वहीं पांच अंडरग्राऊंड वाटर टैंक और ट्रीटमैंट प्लांट बनाए जाने थे। प्रोजैक्ट 30 माह में पूरा होना था पर कई साल बीत जाने के बाद अभी तक आधा काम भी पूरा नहीं हो पाया। कंपनी मुताबिक कुल 98 किलोमीटर लंबी सड़क पर पाइप डाले जाने हैं, जबकि अभी तक 48 किलोमीटर सड़कों पर ही पाइप डाले जा सके हैं, बाकी 50 किलोमीटर सड़कों का काम अब 100 दिन में पूरा होगा या नहीं, देखने वाली बात होगी।

जल्द ही शहर के इन सात हिस्सों में इन सड़कों को खोदा जाएगा

अब आने वाले दिनों में एकसाथ शहर की 7 मेन सड़कों को खोदा जाना है जिस बाबत ने कंपनी को निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि 10 दिन बाद वह एक ही दिन में सभी 7 स्थानों पर चल रहे काम को देखने जाएंगे ।

- कपूरथला चौक से डॉ अंबेदकर चौक (चिक चिक वाली साइड)
- गुरु रविदास चौक से मॉडल टाउन श्मशानघाट के पीछे तक
- मॉडल टाउन वाटर टैंक से मैनब्रो चौक
- मैनब्रो चौक से गुरु रविदास चौक
- दीप नगर
- किशनपुरा-काजी मंडी रोड
- दकोहा फाटक
- अरमान नगर
- जेपी नगर (मिट्ठू बड़ती रोड)
- कबीर विहार
- राज नगर गुज्जा पीर रोड
- अड्डा होशियारपुर-किशनपुरा
- वेरका मिल्क प्लांट

बरसातों के बाद सड़कों को बनाने का काम शुरू हो जाएगा: मेयर

मेयर वनीत धीर ने बताया कि सरफेस वाटर कंपनी को 30 जून तक सभी सड़कों की खुदाई पूरी करके पाइप डालने हेतु कह दिया गया है। उन्होंने बताया कि उसके बाद बरसाती सीजन शुरू हो जाएगा, जिससे खुदाई कारण निकली मिट्टी इत्यादि बैठ जाएगी। बरसातों के बाद इन सड़कों को नया बनाने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया जाएगा, जिसके लिए 32 करोड़ रुपए की मंजूरी जालंधर स्मार्ट सिटी कंपनी से मिल चुकी है। सड़क निर्माण संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं, इसलिए शहर निवासियों को बरसाती सीजन के बाद सड़कों की सुविधा मिल जाएगी। कंपनी को यह भी कहा गया है कि एक ही स्थान पर दो दो काम शुरू न किए जाएं ताकि लोगों को ट्रैफिक संबंधी मुश्किल पेश न आए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!