Edited By Kamini,Updated: 08 Aug, 2024 02:52 PM
बधनी कलां में 2 मोटरसाइकिलों में भयानक टक्कर होने की सूचना मिली है, जिसमें एक की मौत हो गई।
मोगा : बधनी कलां में 2 मोटरसाइकिलों में भयानक टक्कर होने की सूचना मिली है, जिसमें एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सतनाम सिंह निवासी गांव रणिया के रूप में हुई है। इस संबंध में बधनी कलां पुलिस ने नतीश कुमार निवासी बधनी कलां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच कर रहे हवलदार जगसीर सिंह ने बताया कि बेअंत सिंह निवासी गांव रणिया ने बताया कि वह अपने गांव के ही एक व्यक्ति सतनाम सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर बधनी कलां आ रहा था।
यह भी पढ़ें : Punjab: इस तारीख से बंद रहेंगे Petrol Pump, लिया गया बड़ा फैसला
जब वह बधनी कलां वाले पुल से करीब 2 किलोमीटर आगे पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल जिस पर 4 लोग सवार थे, तेजी व लापरवाही से हमारी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनका साथी सतनाम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत सिविल अस्पताल, मोगा भर्ती करवाया गया, जहां इसकी मौत हो गई। हलदार जगसीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सतनाम सिंह का शव वारिसों को सौंप दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here