भाखड़ा नहर से मिले रेमडेसिविर और सैफोपैराजोन के भारी संख्या में टीके, मचा हड़कंप

Edited By Vatika,Updated: 07 May, 2021 10:58 AM

remdacivir and safoprazone vaccines from bhakra canal

गांव सलेमपुर के पास भाखड़ा नहर से रेमडेसिविर और सैफोपैराजोन के भारी संख्या में टीके बहते पानी में मिले हैं।

श्री चमकौर साहिब/रूपनगर(कौशल,विजय) : गांव सलेमपुर के पास भाखड़ा नहर से रेमडेसिविर और सैफोपैराजोन के भारी संख्या में टीके बहते पानी में मिले हैं।

PunjabKesari

इस संबंधी सूचना मिलने पर डिवीजन श्री चमकौर साहिब के तहसीलदार चेतन बांगड़, नायब तहसीलदार दलविन्द्र सिंह, एस.एम.ओ. सी.पी. सिंह, सेहत विभाग से हरविन्द्र सिंह तथा सुरिन्द्र सिंह स्टैनो, मोरिंडा थाना प्रमुख बलजिन्द्र कौर और ड्रग इंस्पैक्टर तेजिन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे।  ड्रग इंस्पैक्टर और एस.एम.ओ. ने ये इंजैक्शन कब्जे में लेकर जांच की तो पता चला कि ये तेलंगाना के बने हुए हैं।
PunjabKesari
इन पर गवर्नमैंट ऑफ इंडिया भी लिखा है और 5400 रुपए की कीमत प्रिंट है। ड्रग इंस्पैक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि फिलहाल ये टीके नकली लगते हैं। इन टीकों को कब्जे में ले लिया गया है। टीकों के बैच नंबरों से पता लगाया जाएगा कि ये टीकें कहां से और किसने खरीदे हैं। लैबोरेटरी जांच से पता चलेगा कि ये टीके नकली हैं या असली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!