Edited By Kalash,Updated: 06 Mar, 2025 06:25 PM

स्कूलों की मान्यता रद कर दी गई है।
मानसा : जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर फायर सेफ्टी व लिफ्टिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट जमा न करवाने वाले 6 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। डी.ई.ओ. (सैकेंडरी) भूपिंद्र कौर ने बताया कि इन स्कूलों को बीते समय में फायर व बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट जमा करवाने के लिए लिखा गया था। निर्धारित समय के बाद भी फायर व बिल्डिंग सर्टिफिकेट जमा न करवाने वाले इन स्कूलों की मान्यता रद कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है, उनमें यूनिक पब्लिक स्कूल बुढलाडा, रणवीर इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल मत्ती, गुरुनानक देव पब्लिक स्कूल बुढलाडा, सर्व हितकारी विद्या मंदिर दूलोवाल, शिवालिश पब्लिक स्कूल सरदूलगढ़ व दशमेश सर्व हितकारी विद्या मंदिर सरदूलगढ़ शामिल हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here