Edited By Vatika,Updated: 29 May, 2021 12:28 PM

थाना खुइयां सरवर पुलिस ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में सौतेले बाप के विरुद्ध मामला दर्ज किया है
अबोहर(भारद्वाज, नागपाल): थाना खुइयां सरवर पुलिस ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में सौतेले बाप के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में मां ने बताया कि उसके 2 बच्चे एक लड़का (15) और एक लड़की (13) हैं।
सुंदर सिंह से तलाक के बाद रिशपाल सिंह पुत्र गुरदीप सिंह वासी तूतवाला हालबाद गांव मौजगढ़ के साथ शादी हुई थी। वह मेहनत मजदूरी करने के लिए बाहर जाती थी और पति शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था। उसकी नाबालिग बेटी ने उसे बताया कि जब वह काम के लिए बाहर जाती है तो पिता उसके साथ दुष्कर्म करता है।