Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Jul, 2025 05:09 PM

10 दिन पहले संदिग्धावस्था में लापता नाबालिग लड़की का शव भाखड़ा नहर के गोलेवाला हेड (बठिंडा) से बरामद होने पर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल समाना लाया गया।
समाना (शशिपाल, अशोक): 10 दिन पहले संदिग्धावस्था में लापता नाबालिग लड़की का शव भाखड़ा नहर के गोलेवाला हेड (बठिंडा) से बरामद होने पर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल समाना लाया गया। मवीकलां पुलिस चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. अंग्रेज सिंह संधू ने बताया कि मृतका गगनदीप कौर (16) के पिता बिट्टू सिंह निवासी गांव सतोज (जिला संगरूर) हाल आवाद गांव ककराला भाईका द्वारा पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत के अनुसार उसकी बेटी गगनदीप कौर दिमागी तौर पर परेशान रहती थी।
1 जुलाई को अपनी बड़ी बहन से बहसने के बाद वह बिना बताए घर से चली गई और काफी समय तक घर वापस न आने पर परिवार द्वारा उसकी खोज शुरू की गई। खोजबीन दौरान गांव नागरी नजदीक राहगीरों ने उसके पहने कपड़ों से पहचान कर बताया कि वह गांव नागरी से गुजरती भाखड़ा नहर के पुल नजदीक नहर में कूद गई है।
लगातार खोजबीन उपरांत 9 जुलाई को बठिंडा जिले के गोलूवाला हैड के पुल नीचे बिना कपड़ों के लड़की का शव मिला जिसके हाथ पर उसकी मां के नाम के बने टैटू से उसकी पहचान की गई और शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल समाना लाया गया। अधिकारी के अनुसार मृतका के पिता द्वारा दर्ज करवाए बयान के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 तहत पोस्टमार्टम उपरांत संस्कार हेतु शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।