Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Jul, 2025 05:11 PM

थाना मक्खू के अंतगर्त पड़ते क्षेत्र में बीते दिन युवती, उसके भाई व मां से परेशान एक युवक ने नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।
जीरा/मक्खू (गुरमेल सेखवां) : थाना मक्खू के अंतगर्त पड़ते क्षेत्र में बीते दिन युवती, उसके भाई व मां से परेशान एक युवक ने नहर में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उक्त मामलें में पुलिस ने मृतक युवक के पिता के बयान पर युवती सहित 3 लोगों पर विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
थाना मक्खू के ए.एस.आई. सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता भूपिन्द्र सिंह पुत्र मलागर सिंह वासी गांव शहीद जिला तरनतारन ने बताया कि उसके बेटे गुरलाल सिंह की आयु करीब 34 वर्ष थी और उसके जसबीर कौर पुत्री जोगिन्द्र सिंह वासी गांव शहीद के साथ संबंध थे, पीडि़त ने बताया कि जसबीर कौर आऊट आफ कास्ट होने के कारण वह विवाह के लिए सहमत नहीं थे, जिसके चलते जसबीर कौर और उसका परिवार उसके बेटे पर दबाव डालते थे और उसका बेटा इसके चलते काफी परेशान रहता था।
पीड़ित ने बताया कि बीती 3 जुलाई को जसबीर कौर ने मेरे बेटे को फोन किया और करीब 5.30 बजे उसके बेटे गुरलाल सिंह को जसबीर कौर पुत्री जोगिन्द्र सिंह, उसके भाई गुरप्रीत सिंह व माता अमजीत कौर वासी शहीद ने बातों में लगाकर हरीके हैड नाकसर गुरु घर साहिब पुराना पुल मक्खू पर ले आए और जब उसे इसका पता चला तो वह भी उनके पीछे मोटरसाइकिल पर पहुंच गया। पीड़ित ने बताया कि उसके देखते ही देखते उक्त लोगों की उसके बेटे के साथ तकरार हो गई और उसके बेटे ने दुखी होकर राजस्थान फीडर नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले की जांच कर रहे सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में सभी लोगों पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।