Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Jul, 2025 10:54 PM

थाना मल्लांवाला पुलिस ने एक नाबालिग युवती को अगवाह करके उसे होटल में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती से दुष्कर्म करने और युवक के परिवारिक सदस्यों की तरफ से युवती के साथ मारपीट करने के मामलें में पीडि़ता के बयान पर युवक सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न...
फिरोजपुर (परमजीत सोढी): थाना मल्लांवाला पुलिस ने एक नाबालिग युवती को अगवाह करके उसे होटल में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती से दुष्कर्म करने और युवक के परिवारिक सदस्यों की तरफ से युवती के साथ मारपीट करने के मामलें में पीडि़ता के बयान पर युवक सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
थाना मल्लांवाला की एस.आई गीता ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता युवती निवासी मल्लू वालीऐ वाला ने बताया कि उसकी आयु 16 वर्ष है और वह 10वीं कक्षा मे पढ़ती है और 4-5 महीने पहले व कैथोलिक चर्च मल्लांवाला गई ती और वहां पर उसकी जान-पहचान दीपक सोनी पुत्र हनीफ वासी गली नंबर 2 मल्लांवाला के साथ हुई थी और दीपक सोनी स्कूल जाते समय उसका पीछा करता था। पीडि़ता ने बताया कि उसके पिता ने दीपक को कई बार उसका पीछा ना करने के लिए कहा था, लेकिन वह उसका पीछा करता रहा।
पीड़िता ने बताया कि 26 मई 2025 को करीब 3-4 बजे दोपहर के समय दीपक सोनी ने उसे फोन किया और वह उसे विवाह करवाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। पीडि़ता ने बताया कि वह उसे अमृतसर के किसी होटल में ले गया और उसने वहां पर उसके साथ जबरदस्ती से दुष्कर्म किया और उसके 2 दिन बाद वह उसे घर ले आया, जहां पर सीमा पत्नी हनीफ सोनी, अमन पुत्री हनीफ सोनी, रेशम व राजू पुत्र काला आदि ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि तुम बिना बात के हमारे यहां आ गई हो। मामलें की जांच कर रही गीता ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में युवती के बयान पर सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।