Edited By Vatika,Updated: 13 Jan, 2023 01:32 PM

उसकी बेटी बैड में बेहोश बिना कपड़ों के पड़ी हुई थी।
जीरा(गुरमेल): पंजाब के जीरा में 12 साल की लड़की से रेप की घटना सामने आई है। थाना जीरा सिटी की पुलिस ने गांव गादड़ी वाला में नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं तहत केस दर्ज किया है।
थाना जीरा सिटी की सब-इंस्पैक्टर दीपिका रानी ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्त्ता महिला ने बताया कि वह अपनी पड़ोसन के साथ काम से गई थी और अपनी 12 वर्षीय बेटी को उसने चरणजीत कौर के घर भेज दिया था।शिकायतकर्त्ता ने बताया कि जब उसकी बेटी घर वापस नहीं आई तो उसने चरणजीत कौर के घर जाकर देखा और 1 बंद कमरे का दरवाजा खटखटाया, जिसकी लाइट अंदर से जल रही थी। उसने बताया कि काफी देर बाद उक्त कमरे का दरवाजा चरणजीत कौर के बेटे आरोपी आकाशदीप सिंह उर्फ काशी ने खोला, जब उसने पूछा की उसकी बेटी वहां आई थी तो आरोपी ने कहा कि वह वहां नहीं आई।
अचानक उसे बैड खटकने की आवाज आई तो उसने बैड खोलकर देखा तो उसकी बेटी बैड में बेहोश बिना कपड़ों के पड़ी हुई थी। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। उसने बताया कि जब उसकी बेटी होश में आई तो उसने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया है।