Edited By Urmila,Updated: 20 Aug, 2025 06:08 PM

शहर में आज दोपहर तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर में चारों तरफ पानी ही पानी दिखा। सुबह करीब 8.15 बजे शुरू हुई यह बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी।
होशियारपुर (राजेश जैन): शहर में आज दोपहर तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर में चारों तरफ पानी ही पानी दिखा। सुबह करीब 8.15 बजे शुरू हुई यह बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी। दोपहर तक यह सिलसिला जारी रहा।
शिमला पहाड़ी चौक, प्रहलाद नगर, माल रोड, कच्चा टोबा, रैड रोड, कोतवाली बाजार, चौक घंटा घर, रेलवे रोड, डा. बाल कृष्ण रोड, प्रेमगढ़, गढ़ी गेट, सुतैहरी रोड, सरकारी कालेज रोड, प्रभात चौक आदि इलाकों में भारी जल-भराव के चलते आवागमन अस्त व्यस्त हुआ।

दूसरी तरफ भंगी चो में भी बाढ़ का उफान यौवन पर था। इसके चलते रामलीला ग्राऊंड के आसपास के दोनों कॉजवे बंद हो गए तथा ट्रैफिक का सारा लोड भंगी चो पुल पर आ पड़ा। शिमला पहाड़ी चौक से हरियाना रोड तक करीब 3 कि.मी. लंबा ट्रैफिक जाम कई घंटों तक जारी रहा।

जाम के दौरान छोटे-बड़े वाहन रेंगते दिखे। 3 कि.मी. की यह दूरी तय करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग रहा था। ट्रैफिक की अव्यवस्था के चलते इस मार्ग पर लोग बेहद परेशान दिखे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here