Edited By Urmila,Updated: 05 Dec, 2025 03:52 PM

आने वाले समय के दौरान पड़ने वाली भारी धुंध की संभावना को लेकर रेलवे विभाग की ओर से कई गाड़ियों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
कोटकपूरा (नरिन्द्र) : आने वाले समय के दौरान पड़ने वाली भारी धुंध की संभावना को लेकर रेलवे विभाग की ओर से कई गाड़ियों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। रामकेश मीना स्टेशन मास्टर कोटकपूरा ने बताया कि गाड़ी नंबर- 74981- जो सुबह 4.25 पर कोटकपूरा से फाजिल्का जाती है व गाड़ी नंबर 74986 जो सुबह 4.20 पर कोटकपूरा से बठिंडा जाती है को 01 से रद्द किया गया है।
इसी तरह गाड़ी नंबर- 74987 जो रात 9.15 बजे कोटकपूरा से फाजिल्का जाती है व गाड़ी नंबर-74984 जो रात 10 बजे फाजिल्का से चलकर कोटकपूर आती है यह गाड़िया भी रद्द की गई हैं। इसके अलावा अजमेर से अमृतसर जाने वाली गाड़ी नंबर- 19611 भी 1 दिसम्बर से रद्द की गई है। इसके अलावा लालगड़ से गुहाटी जाने वाली गाड़ी नंबर- 15910 सप्ताह में सिरफ एक दिन ही चलेगी। उन्होंने बताया कि एक दिसम्बर से रद्द की गई यह सभी गाड़ी 28 फरवरी 2026 तक धुंध कारण रद्द रहेंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here