महाकुंभ में भगदड़ के बाद Railway का बड़ा फैसला, रद्द की Trains, जानें कब तक...

Edited By Vatika,Updated: 29 Jan, 2025 10:19 AM

railway big decision

महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है।

पंजाब डेस्कः महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है। रेलवे ने प्रयागराज के लिए आने वाली स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। चंदौली से प्रयागराज की ओर आ रही स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है। उक्त फैसला भारी भीड़ के चलते यह फैसला लिया गया है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगा। 

मंगलवार रात को संगम घाट पर भगदड़ मच गई। इस घटना में अभी तक कई लोगों के घायल की सूचना है जबकि कई लोग दबे भी हैं।  बताया  जा रहा है कि यह हादसा अत्‍यधिक भीड़ के चलते हुआ, जिस दौरान किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बयान आया है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सीएम ने कहा कि मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करें। 

बता दें कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के लिए मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा हुआ था। दोपहर में बेकाबू भीड़ ने कई स्थानों की बैरिकेडिंग भी तोड़ी। रात में स्नान शुरू होने के बाद संगम में भीड़ अधिक बढ़ गई। संगम तट और उसके आसपास लाखों श्रद्धालु जमा हो गए।अखाड़ों के लिए बनाई गई बैरिकेडिंग भी कुछ स्नानार्थियों ने तोड़ने का प्रयास किया। जिसको जहां से जगह मिलती उधर ही चला जाता। आधी रात के बाद स्नानार्थियों की भीड़ संगम तट के करीब ठहर गई, जिससे स्थिति बिगड़ने लगी। रात करीब दो बजे स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो भगदड़ मच गई। इधर-उधर भागती भीड़ में जो नीचे गिर पड़ा वह उठ नहीं सका। जिसने भागने का प्रयास किया वह भी दब गया। 

 
 

Related Story

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!