राघव चड्ढा ने मानसून सत्र का अपना रिपोर्ट कार्ड रिलीज किया

Edited By Urmila,Updated: 13 Aug, 2022 10:01 AM

raghav chadha releases his report card for the monsoon season

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने मानसून सत्र को लेकर अपना रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक रूप से रिलीज कर दिया है।

चंडीगढ़/जालंधर (रमनजीत, धवन): आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने मानसून सत्र को लेकर अपना रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक रूप से रिलीज कर दिया है जिसके द्वारा उन्होंने यह बताने का प्रयास किया है कि संसद के अंदर भी उनकी कारगुजारी पंजाब के अन्य पार्टियों के सांसदों की तुलना में काफी बेहतर रही है।

राघव चड्ढा ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि मानसून सत्र के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से 42 सवाल पूछे तथा 2 प्राइवेट बिल भी राज्यसभा में पेश किए। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के अंदर विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई 8 चर्चाओं में उन्होंने सक्रियता के साथ भाग लेते हुए पौने 3 करोड़ पंजाबियों के हक में आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि संसद के अंदर उनकी उपस्थिति 92 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि वह अपने पंजाब के लोगों की आकांक्षाओं पर पूरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के प्लेटफार्म का उपयोग वह पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ाई लडऩे को करेंगे।

राघव चड्ढा ने बताया कि राज्यसभा में उन्होंने पंजाब के ग्रामीण विकास प्रोजैक्टों, मोहाली तथा अमृतसर एयरपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवाओं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रोजैक्ट, पिछड़े वर्गों के लिए योजनाओं व प्रोजैक्टों, पैट्रोल व डीजल की कीमतों, महंगाई के मुद्दे, पंजाब पर पड़ रहे वातावरण परिवर्तन के असर, भारतीय करंसी में आ रही गिरावट, उर्वरकों पर मिलने वाली सबसिडी, पंजाब में पीने वाले पानी की सप्लाई, जजों की सेवानिवृत्ति आयु, जे.डी.पी. ग्रोथ सहित अनेक राष्ट्रीय व राज्य महत्व के विषयों पर सवाल पूछ कर केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।

उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा महंगाई तथा पैट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों से जुड़ा हुआ था जिसका असर देश की गरीब जनता पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह 2019 से 2022 के मध्य बंद हुई एम.एस.एम.ई. इकाइयों का मामला भी केंद्र सरकार के ध्यान में लाए हैं तथा साथ ही उन्होंने पुलिस के आधुनिकीकरण का मुद्दा भी उठाया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!