Edited By Vatika,Updated: 04 Jun, 2025 12:22 PM

पंजाब से दिल्ली अपनी गाड़ी में जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खास खबर है।
पंजाब डेस्कः पंजाब से दिल्ली अपनी गाड़ी में जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खास खबर है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने बढ़ रहे हवा प्रदूषण को लेकर पाबंदिया लगी दी है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया है कि 1 नवंबर 2025 से दिल्ली में केवल BS6, CNG, और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही आने की इजाजत होगी, तांकि दिल्ली में प्रदूषण कम हो सके। उन्होंने बताया कि पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे सभी Entry Points और Petrol Pump पर लगाए जाएंगे। ये कैमरे गाड़ियों की नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे, जिससे तुरंत पता चल सकेगा कि गाड़ी पुरानी है या नई।
सरकार ने पुरानी गाड़ियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अगर कोई डीजल गाड़ी 10 साल से पुरानी और पेट्रोल 15 साल से पुरानी होगी, तो उन्हें End Of Life माना जाएगा। ऐसी गाड़ियों को ट्रेस करके तुंरत रोका जाएगा। यहां तक कि इन गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।