Edited By Vatika,Updated: 19 Jun, 2023 11:51 AM
मिस पूजा पंजाबी इंडस्ट्री की Top Singers में से एक है, उसने अपनी गायकी के करियर में इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक शानदार गाने दिए है।
पंजाब डेस्कः पंजाबी गायिका मिस पूजा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने प्रशंसकों को निराश कर दिया है। दरअसल, मिस पूजा द्वारा सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट सांझी की गई है, जिसमें उसने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है।
मिस पूजा ने इस पोस्ट में ब्लैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में उसने लिखा है, Bye Bye Social Media!!!। मिस पूजा की इस पोस्ट के बाद प्रशंसक लगाताक उसे कमैंट करके सोशल मीडिया छोड़ने का कारण पूछ रहे है।
बता दें कि मिस पूजा पंजाबी इंडस्ट्री की Top Singers में से एक है, उसने अपनी गायकी के करियर में इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक शानदार गाने दिए है।