पंजाबी सिंगर Babbu Maan का Fans को खास तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

Edited By Vatika,Updated: 31 Jul, 2024 02:03 PM

punjabi singer babbu maan s special gift to fans

पंजाबी सिंगर बब्बू मान अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आए है।

पंजाब डेस्क: पंजाबी सिंगर बब्बू मान अपने फैंस के लिए खास तोहफा लेकर आए है। साल 2003 में रिलीज हुई बहुचर्चित फिल्म 'हवाएं' के लगभग दो दशक बाद अभिनेता बब्बू मान और निर्देशक अमितोज मान एक बार फिर सिनेमा का नया इतिहास रचने जा रहे हैं। जी हां फिल्म 'सुच्चा सूरमा' जल्द ही दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। 

punjabi singer and actor babbu maan upcoming film

'सागा स्टूडियोज' और 'सेवन कलर्स मोशन पिक्चर्स' द्वारा पेश की जा रही यह फिल्म लोक-गाथाओं में आज भी अमिट नाम और महान सूरमे के रूप से जानी जाती सुच्चा सूरमा  पर आधारित है, जिसके जीवन में अपने सफर को रू-ब-रू उस समय के सच्चे हालातों को सामने लाने के लिए निर्देशक अमितोज मान द्वारा काफी रिसर्च और महेनत की गई है।  गौरतलब है  कि बब्बू मान के शुरुआती म्यूजिक वीडियो 'सावन दी झड़ी', 'दिल तो पागल' और 'कब्जा' की सुपर डूपर सफलता ले चुके है।  वहीं, अगर उक्त फिल्म से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं की बात करें तो सूरतगढ़ और राजस्थान के अन्य इलाकों में फिल्माई गई इस फिल्म में बहुत अच्छे सिनेमा सृजन के खूबसूरत रंग देखने को मिलेंगे, जो कि उच्च है। अमितोज़ मान के उच्च स्तर और बेहतरीन तकनीकी  सिनेमा की कुशलता का एहसास दर्शकों को कराएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!