Edited By Vatika,Updated: 22 Jun, 2024 10:20 AM
मशहूर अदाकार रणदीप सिंह भंगू का निधन होने की खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः मशहूर अदाकार रणदीप सिंह भंगू का निधन होने की खबर सामने आ रही है। इसकी पुष्टि PFTAA Punjabi Film And T.V Actors Association ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
पोस्ट में लिखा गया है, "दुखी मन से बता रहे हैं कि हमारे प्यारे अदाकार रणदीप सिंह भंगू नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार गांव चूहड़ माजरा नजदीक श्री चमकौर साहिब (रोपड़) में आज 22-6-2024 को दोपहर 12 बजे होगा।" आपको बता दें कि अभिनेता रणदीप सिंह भंगू की मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।