Edited By Vatika,Updated: 18 Jan, 2024 10:14 AM

मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा और ऊना व मंडी में शीतलहर चली।
पंजाब डेस्क: पंजाब में पड़ रही रिकार्डतोड़ ठंड के बीच निकली धूप संजीवनी का काम कर रही है। बुधवार को अधिकतर जिलों में धूप निकलने के बाद लोगों ने धूप का खूब आनंद उठाया। तेज धूप के चलते दोपहर के समय कुछ राहत मिली लेकिन शाम को चली शीतलहर ने ठिठुरन में बढ़ौतरी करते हुए जनजीवन अस्त-व्यस्त करने का क्रम जारी रखा।

18 व 19 जनवरी को पंजाब के 1-2 जिलों को छोड़कर राज्यभर में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। धुंध पड़ने की चेतावनी भी जारी हुई हैं। हाइवे पर वाहनों को चलाते समय सावधानी अपनाने की जरूरत है। 20 जनवरी के बाद धुंध से राहत मिलने की उम्मीद हैं। हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फ के फाहे गिरे लेकिन राजधानी शिमला सहित अधिकांश इलाके इससे अछूते ही रहे। मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा और ऊना व मंडी में शीतलहर चली।
पंजाब में ठंड ने तोड़ा 9 साल का रिकॉर्ड
सर्दी ने पंजाब की ठंड के 9 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 9 साल पहले पंजाब के अमृतसर जिले का न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री रिकॉर्ड किया गया था और मौजूदा साल के जनवरी महीने में बीती रात का नवांशहर जिले का न्यूनतम तापमान माइनस यानी 0.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। इससे पहले 14 जनवरी की रात में नवांशहर का न्यूनतम तापमान -0.2 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम विक्षोभ मध्यसागर की तरफ से अफगानिस्तान, पाकिस्तान की तरफ से आगे की तरफ बढ़ता है लेकिन आने वाले 6 से 7 दिनों में पश्चिम विक्षोभ आगमन की कोई संभावना नहीं दिख रही। ऐसे में लोगों को सर्दी से जल्द छुटकारा मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही।