पंजाब सरकार का बड़ा तोहफा, लोगों को मिलेगी राहत

Edited By VANSH Sharma,Updated: 04 Jul, 2025 04:37 PM

a big gift from punjab government

पंजाब के लोगों को मिलेगी राहत।

मूनक, लहरागागा (प्रकाश, गोयल) : पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज विधानसभा लहरा के अंतर्गत आने वाले गांव बुशहेरा और राजलहेड़ी के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत वाली दो नई जल सप्लाई स्कीमों का नींव पत्थर रखा है।

इस मौके पर मंत्री गोयल ने कहा कि इन दोनों योजनाओं का काम लगभग एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इन गांवों के हर घर में साफ और शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा। इन स्कीमों के तहत पानी की टंकियां, ट्यूबवेल, 14.08 किलोमीटर नई पाइप लाइन और सोलर सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे करीब 4700 गांववासियों को बिना रुकावट पीने लायक शुद्ध पानी मिलेगा। इन स्कीमों की देखभाल जी.पी.डब्ल्यू.एस.सी. द्वारा विभाग की मदद से की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार गांवों में साफ और शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। इसी मिशन के तहत पिछले एक साल में जिला संगरूर के 37 गांवों में जल सप्लाई योजनाओं के लिए 25.61 करोड़ रुपये की मंजूरी दी जा चुकी है, जिससे लगभग 87,053 लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

मंत्री ने दावा किया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार अपने कार्यकाल में राज्य के सभी लोगों तक शुद्ध पानी पहुंचाने के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करेगी।

इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री के पी.ए. राकेश कुमार गुप्ता, राम चंदर बुशहेरा, पाला बुशहेरा, परंपाल सिंह उर्फ सोनी जैलदार (ब्लॉक समिति चेयरमैन, मूनक), सरपंच लवजीत सिंह उर्फ बब्बी, करमवीर सिंह, प्यारा सिंह फौजी, नफा सिंह, चर्ना सिंह, मोहना सिंह, पंचायत सदस्य कृष्ण सिंह, फूल सिंह, रोशन सिंह, लाली, सतवंत सिंह, मनी सिंह राजलहेड़ी, करमजीत सिंह राजलहेड़ी, सरपंच राजवीर सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!