Edited By Vatika,Updated: 10 Jan, 2025 01:24 PM
पंजाब में रिकार्ड तोड़ ठंड पड़ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब में रिकार्ड तोड़ ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 12 जनवरी तक राज्य के 1-2 जिलों को छोड़कर राज्यभर में यैलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिसमें जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, गुरदासपुर जैसे जिले है। वहीं धुंध पड़ने की चेतावनी जारी हुई है।
इसके मुताबिक हाईवे पर वाहनों को चलाते समय सावधानी अपनाने की जरूरत है। लोहड़ी के बाद धुंध से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की भी संभावना बनी हुई है। इससे पहले राज्य में कई स्थानों पर 12 जनवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहा जा रहा है कि आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है, जिससे झमाझम बारिश पड़ने के आसार है। यानि आज से 12 तारीख तक बारिश की संभावना बन रही है।
मौसम वैज्ञानियों की मानें तो अलावा सुबह के समय धुंध छाने से विजिबिलिटी कम होगी जिसके चलते परिवहन सेवाएं प्रभावित होगी। इसके चलते सड़क परिवहन का इस्तेमाल करने वालों को सावधानी अपनाने की जरूरत है।