Edited By Kamini,Updated: 02 Jan, 2025 02:14 PM
पंजाब का ट्रांसपोर्ट विभाग एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। रूटों पर सरकारी बस सेवा शुरू की जानी चाहिए, ताकि महिलाओं को मुफ्त बस सेवा का लाभ मिल सके।
पंजाब डेस्क : पंजाब का ट्रांसपोर्ट विभाग एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। पंजाब सरकार ने नए आदेश जारी कर दिए है, जिसके तहत राज्य के बस अड्डों को ठेके पर देने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने चंडीगढ़ में ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
ट्रांसपोर्ट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस प्रकार पिछले वर्ष सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य पूरे किए गए थे, उसी प्रकार नए वर्ष में भी लक्ष्य हासिल कर राजस्व में वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के बस अड्डों को ठेके पर दिया जाना चाहिए ताकि राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ उनका रख-रखाव और साफ-सफाई भी सुनिश्चित हो सके।
ट्रांसपोर्ट विभाग ने नए साल के दौरान राज्य के हर रूट पर सरकारी बस सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। इस संबंध में ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि जिन रूटों पर अधिकतर निजी बसें चलती हैं और सरकारी बस सेवा नाममात्र है, उन रूटों पर सरकारी बस सेवा शुरू की जानी चाहिए, ताकि महिलाओं को मुफ्त बस सेवा का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर उन रूटों की सूची बनाने का आदेश दिया, जिन पर सरकारी बस सेवा नहीं है।
इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट मंत्री ने नए साल में पंजाब रोडवेज और PRTC के बेड़े में नई बसें शामिल करने का भी आदेश दिया। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों को टैक्स डिफ्लटरों पर नकेल कसने के लिए प्रभावी ढंग से वसूली प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। विभाग द्वारा चलायी जा रही जन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here