Edited By Vatika,Updated: 07 Mar, 2025 11:05 AM

पंजाब सरकार द्वारा राजस्व विभाग में बड़े स्तर पर हलचल की जा रही है।
जालंधर(चोपड़ा): पंजाब सरकार द्वारा राजस्व विभाग में बड़े स्तर पर हलचल की जा रही है। पहले सरकार के आदेश का पालन नहीं करने वाले तहसीलदारों को निलंबित किया गया था और फिर विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए।

इसके बाद अब जालंधर के डिप्टी कमिश्नर की ओर से 5 कानूनगो को सब रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया गया है। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक मनमोहन सिंह, अनविंदर सिंह, हुसन लाल, नरेश कुमार और वरिंदर कुमार को जालंधर-1, जालंधर-2 नकोदर, फिल्लौर पर शाहकोट के सब-रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। इन्हें अगले आदेशों तक रजिस्ट्री करने की जिम्मेवारी सौंप दी गई है। आपको बता दें कि यहां तैनात पहले तहसीलदारों के तबादले के बाद कल शाम को उन्हें रिलीव कर दिया गया है। इस बीच लोगों का काम न रुके, उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए 5 कानूनगो को रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।