Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Aug, 2025 08:44 PM

हिमाचल में लगातार हो रही बारिशों के कारण और पीछे से पानी छोड़े जाने के बाद अब फिरोजपुर में सतलुज दरिया में पानी का स्तर बढ़ने लगा है जिससे दरिया के आसपास लगते गांवों में रहते लोग बहुत परेशान हैं और इस चिंता में है कि अगर पीछे से थोड़ा सा पानी भी और...
फिरोजपुर (कुमार): हिमाचल में लगातार हो रही बारिशों के कारण और पीछे से पानी छोड़े जाने के बाद अब फिरोजपुर में सतलुज दरिया में पानी का स्तर बढ़ने लगा है जिससे दरिया के आसपास लगते गांवों में रहते लोग बहुत परेशान हैं और इस चिंता में है कि अगर पीछे से थोड़ा सा पानी भी और तेज आ गया तो उनकी फसलें पानी में डूब जाएंगी। सतलुज दरिया में पानी का स्तर बढ़ने के बाद फिरोजपुर की बस्ती रामलाल के गांव मुहार जमशेर सुल्तान वाला के एरिया में दरिया का पानी कुछ खेतों में प्रवेश कर गया है जिससे गरीब किसानों की बीजी हुई धान की फसल पानी में डूब गई है और इस गांव तथा आसपास के गांवों के लोग अपनी फसलों और परिवारों को बचाने के लिए रेत और मिट्टी की बोरियां भरकर लगा रहे हैं और आर्जी बांध बनाकर उस पर मिट्टी डाल रहे हैं।
किसानों ने बताया कि उनकी काफी ज्यादा फसलें पानी की चपेट में आ गई है और बाकी बची फसल को बचाने के लिए वह दिन-रात जुटे हुए हैं। लोगों ने पंजाब सरकार और जिला फिरोजपुर प्रशासन से मांग की है कि सतलुज दरिया के साथ लगते जिन गांवों में दरिया का पानी प्रवेश करने की संभावना है वहां पर पहले से ही रेत और मिट्टी के गट्टे भरकर रखे जाएं ताकि जरूरत पड़ने पर उसी समय वह गट्टे लगा कर किसान अपनी फसलों और परिवारों को बचा सकें। लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावों के मुकाबले प्रबंध काफी नहीं हैं।
लोगों ने मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान से अपील करते हुए कहा कि दरिया के साथ लगते इन गांवों में अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे तैनात रखे जाएं और बाढ़ की स्थिति बनने पर पहले से ही वहां हर तरह के उचित प्रबंध होने चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां उचित प्रबंध न होने के कारण दरिया के साथ लगते गांवों के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और लोग रात भर सो नहीं पाते।