Edited By Urmila,Updated: 25 Mar, 2025 09:44 AM

पति की मारपीट करने के बाद मायके घर पहुंची पत्नी को मारने आए पति द्वारा चलाई गई गोली दौरान सास की हत्या होने का मामला सामने आया है।
तरनतारन (रमन): पति की मारपीट करने के बाद मायके घर पहुंची पत्नी को मारने आए पति द्वारा चलाई गई गोली दौरान सास की हत्या होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने पत्नी के बयानों के आधार पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कवलजीत कौर पत्नी निशान सिंह निवासी गांव वजीदपुर जिला फिरोजपुर ने सदर थाना तरनतारन की पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता गांव बाकीपुर जिला तरनतारन हैं व उसका इकलौता भाई गुरविंदर सिंह जो विदेश मनीला गया हुआ है। उनकी मां जागीर कौर अकेली गांव बाकीपुर रहती है, जबकि उसके पिता की मौत हो चुकी है।
विगत 21 मार्च की रात को उसके पति निशान सिंह ने उसकी मारपीट की थी और अगले दिन जब उसका पति प्राइवेट सिक्योरिटी ड्यूटी करने चंडीगढ़ गया था तो वह अपने बेटे 9 वर्षीय आकाशदीप सिंह को लेकर अपने मायेक घर गांव बाकीपुर आ गई थी। कवलजीत कौर ने बताया कि उसका पति उसकी मां से 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था, जबकि उसकी मां ने उसे 3 लाख रुपए पहले ही दे दिए थे।
गत दिवस 23 मार्च को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसका पति अपनी पिस्तौल लेकर बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर हमारे घर गांव बाकीपुर आया और आते ही उसे पीटना शुरू कर दिया, जब उसकी मां ने उसे घर से जाने के लिए कहा तो उसने पिस्तौल से 2 गोलियां चलाईं और तीसरी गोली सीधे उसकी मां जागीर कौर पर दागी। गोली उसकी मां जागीर कौर के बाएं कंधे पर लगी और उसकी मां जमीन पर गिर गई और उसका पति उन्हें धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। उन्होंने अपनी मां को तरनतारन अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मां की मौत हो गई।
इस संबंध में डी.एस.पी. गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी ने बताया कि मृतका की बेटी कवलजीत कौर के बयान पर उसके पति निशान सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here