पहले आदमी की तलाश कर बनाता था संबंध फिर... पढ़ें 11 लोगों को मार चुके सीरियल किलर की खौफनाक कहानी

Edited By Kalash,Updated: 24 Dec, 2024 06:37 PM

punjab serial killer

पंजाब में घूम रहे सीरियल किलर ने 1 या 2 नहीं बल्कि 11 हत्याएं की है।

रूपनगर : पंजाब में घूम रहे सीरियल किलर ने 1 या 2 नहीं बल्कि 11 हत्याएं की है। वह चालाकी से वारदात को अंजाम देता था और फिर अपने अगले शिकार की तलाश मे था। इस सीरियल किलर की खासियत यह थी कि वह वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक के पैर छूता था और माफी मांगता था।  

रूपनगर पुलिस ने 11 हत्याओं की वारदात को अंजाम देने वाले एक समलैंगिक व्यक्ति राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी गांव चौड़ा थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस कप्तान, रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना, आई.पी.एस. प्रैस वार्ता के माध्यम से बताया गया कि उप-पुलिस महानिरीक्षक, रूपनगर रेंज, रूपनगर हरचरण सिंह भुल्लर, आई.पी.एस. के दिशा-निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी व मुख्याधिकारियों थाना को जिला रूपनगर अंदर अनसुलझी जघन्य वारदातों को सुलझाने के निर्देश दिए हैं।

कप्तान पुलिस पी.बी.आई., रूपनगर नवनीत सिंह माहल, उप-कप्तान पुलिस, श्री आनंदपुर साहिब अजय कुमार और मुख्य अधिकारी कीरतपुर साहिब जतिन कुमार की देखरेख में 18 अगस्त 2024 को मनिंदर सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी वार्ड नं 3. उम्र करीब 37 साल मोहल्ला बाल्मीकि, कीरतपुर साहिब, जो टोल प्लाजा मोड़ा पर चाय-पानी का काम करता था। उसका शव मनाली रोड स्थित जी.ओ. पैट्रोल पंप के सामने झाड़ियों में मिला था, जिस पर मुकदमा नंबर 79 दिनांक 19.08.2024 अ/ध 103(1) दर्ज किया गया था। टीम द्वारा इस केस को ट्रेस करने के लिए प्रारंभ से ही परिस्थितियों का परीक्षण कर तकनीकी जांच की गई। जिसके अनुसार इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी निवासी गांव चौड़ा थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपी राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी कार और मोटरसाइकिल चालकों से लिफ्ट लेता था और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था और बाद में उन्हें लूटकर उनकी हत्या कर देता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि इस घटना के अलावा आरोपी ने 10 अन्य घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें रूपनगर जिले में 2 अन्य हत्या की घटनाएं शामिल हैं। 5 अप्रैल 2024 को मुकन्दर सिंह उर्फ ​​बिल्ला पुत्र सैम लाल निवासी गांव बेगमपुरा (घनौली) उम्र 34 वर्ष जो ट्रैक्टर मिस्त्री का काम करता था। जिसका शव पंजेहरा रोड गांव बाड़ा में मिला।

जिसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि मुकदमा संख्या 19 दिनांक 06.04.2024 अ/ध 302 आई.पी.सी. थाना कीरतपुर साहिब दर्ज है और दिनांक 24.01.2024 को थाना सिटी रूपनगर के एरिया निरंकारी भवन रूपनगर के पास एक कार में एक युवक की लाश मिली थी, जिसकी पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ ​​सन्नी वासी मोहल्ला जगजीत नगर रूपनगर के रूप में हुई थी। जो मुकदमा क्त्रमांक 15 दिनांक 25.01.2024 धारा 302 आई.पी.सी. थाना सिटी रूपनगर में दर्ज है। इसके अलावा प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने जिला फतेहगढ़ साहिब और जिला होशियारपुर में भी वारदातें करना कबूल किया है। एसएसपी खुराना ने बताया कि आरोपी राम सरूप उर्फ ​​सोढ़ी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया और पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है जिससे और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!